J&K पर बड़ा फैसला, Amarnath Yatra को किया बंद | वनइंडिया हिंदी

2019-08-02 120

The J&K government today decided to curtail the Amarnath Yatra in the Kashmir valley due to terror threat in the state. In an advisory, the J&K Home ministry has asked the tourists and Amarnath yatris to curtail their visit at the earliest and leave the valley immediately.


अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को रोक दी गई। दरअसल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में कहा गया कि राज्य में बड़े आतंकी हमले इनपुट मिले हैं। इसी का ख्याल रखते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। जबकि यात्रियों को लौटने को कहा गया है।

#jammuandkashmir #amarnathyatra #terrorthreat #amitshah #narendramodi #rajnathsingh #j&kgovtadvisory